शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज फिर एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों को कहा कि वह मुंबई आएं और बात करें। उन्होंने दावा किया कि कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं। इनमें से 10 बागी विधायकों से उनकी बातचीत भी हुई है। राउत ने कहा कि शिवसेना को कोई भी हाईजैक नहीं कर सकता। पैसों के बल पर हमारी पार्टी को खरीदा नहीं जा सकता है।
#ShivsenaBhavan #SanjayRaut #UddhavThackeray #EknathShinde #HWNews